Güncel

BB12: घर में कैप्टन बनने को लेकर घमासान, यूं पेश की दावेदारी

BB12: घर में कैप्टन बनने को लेकर घमासान, यूं पेश की दावेदारी

बिग बॉस 12 के घर में पहले कैप्टन को लेकर सभी कंटेस्टेंट के बीच आपस में घमासान शुरू हो गया है. एक ओर कृति वर्मा- रोशमी बानिक अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं, तो दूसरी ओर सोमी-सबा खान के कैप्टन बनने को लेकर अपने तर्क हैं. दीपिका कक्कड़ भी इस रेस में हैं.

सबने इन पर अपनी-अपनी राय देने की कोशिश की. कृति ने कहा कि कैप्टन की जिम्मेदारी होती है कि वह दूसरों से काम करवा सके. यदि कोई कैप्टन है भी नहीं और वह दूसरों को हड़काता रहता है तो कैप्टन बनने के बाद तो उसके पास आथॉरिटी आ जाएगी.

अंत में जहां श्रीसंत ने रोशमी और कृति को वोट किया, वहीं दीपक ठाकुर ने दीपिका कक्कड़ का साथ दिया. आज पता चलेगा कि आखिर सबसे पहले घर की कमान किस कंटेस्टेंट के हाथ आती है.