Magazin

Bigg Boss 12 के लिए उत्साहित हंसिका का ये है फेवरेट कंटेस्टेंट

16 सितंबर से शुरू हुए भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो "बिग बॉस 12" के धमाकेदार आगाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया. ना सिर्फ दर्शक बल्कि कई सेलेब्स भी शो के बड़े फैन हैं. बिग बॉस को शुरू हुए अभी तीन ही दिन हुए हैं कि इसे लेकर सेलेब्स की दिलचस्पी सामने आ रही हैं. साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने भी बिग बॉस 12 को लेकर ट्वीट किया है.

हंसिका ने अपने ट्वीट में लिखा कि वह बिग बॉस के नए सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं. हंसिका ने इस बार के सीजन में उनके फेवरेट कंटेस्टेंट का खुलासा भी किया है.

हंसिका ने बताया कि बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट में उनके फेवरेट हैं, टीवी एक्टर करण सिंह बोहरा. My money on is on KV ! This time #biggboss12 is super interestin

बता दें कि हंसिका मोटवानी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. उनकी इस इंडस्ट्री में अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है.

कुछ समय पहले हंसिका मोटवानी ने बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान को ट्वीट कर उनकी एक टिप्पणी पर करारा जवाब दिया था. हिना खान ने साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस के वजन को लेकर बयान दि‍या था.

हिना खान को जवाब देते हुए हंसिका ने कहा था, 'साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस होने के नाते मुझे इस इंडस्ट्री पर गर्व है, फिर चाहे हिना खान कुछ भी कहे... ' As an actress from the south industry, I would like to say I'm very proud be from our south industry and whatever #hinakhan is saying (cont) https://t.co/6ByNcYt8yI