बिग बॉस का 12वां सीजन 16 सितंबर से दर्शकों के बीच दस्तक देने वाला है. इस बार भी शो सलमान खान ही होस्ट करेंगे. बिग बॉस फैंस को हर साल शो का इंतजार रहता है. ये टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल और पॉपुलर रियलिटी शो में शुमार है. चाहे कॉमनर हो या सेलेब्रिटी शो का हिस्सा बनने के बाद हर कोई पॉपुलैरिटी का स्वाद चखता है.



जबसे शो में कॉमनर का आना शुरू हुआ है, उनके मेकओवर के किस्से सुर्खियों में रहते हैं. हर साल ऐसे कई कॉमनर्स और सेलेब्स निकलते हैं, जिनका बिग बॉस के बाद कमाल का मेकओवर देखने को मिलता है. मेकओवर लिस्ट में ऐसे कई नाम हैं, जिनके ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में हम आपके बता रहे हैं.

बिग बॉस-11 की कंटेस्टेंट रहीं हरियाणा की शान सपना चौधरी का मेकओवर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. पहले सूट में नजर आने वाली सपना आज काफी मॉर्डन हो गई हैं. उनके लुक्स में आए बदलाव ने फैंस को हैरान किया है. उन्होंने बिग बॉस से आने के बाद वजन तो घटाया ही. साथ ही उनके ड्रेसिंग सेंस में भी काफी बदलाव देखने को मिला

वे सोशल मीडिया पर अपने फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लुक्स और स्टाइल के मामले में वे बी-टाउन एक्ट्रेस को पछाड़ती नजर आती हैं. सपना चौधरी की हर फोटो फैंस के बीच वायरल होती है.

बिग बॉस-10 में नजर आई चुलबुली कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी का शो में सफर जल्द ही खत्म हो गया था. लेकिन उन्होंने कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल की. बिग बॉस में रहने से ज्यादा वे अपने मेकओवर की वजह से चर्चा में रहीं. लोकेश ने अपने मेकओवर से सोशल मीडिया में खलबली मचा दी थी. उन्होंने शो से निकलने के बाद अपने बढ़े हुए वजन और स्टाइल पर काम किया.

अब वे एकदम स्लिम नजर आती हैं. उनके स्किन टोन में भी निखार आया है. लोकेश को सलमान खान ने भी वजन कम करने की सलाह दी थी. परफेक्ट बॉडी शेप में आने के लिए लोकेश ने जमकर जिम में पसीना बहाया.

बिग बॉस-11 में दिखी बिहार की ज्योति कुमारी का मेकओवर भी सोशल मीडिया में चर्चा में रहा था. शो में एकदम भोली-भाली और अक्सर सूट में दिखने वाली ज्योति अब काफी अलग दिखती हैं. उनके स्टाइल और लुक्स में काफी बदवाल देखने को मिलता है.

मेकओवर के बाद ज्योति बेहद खूबसूरत दिखती हैं. नए लुक के लिए बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने अपने बालों को शॉर्ट करवाया था.

आवाम की चहेती अर्शी खान का मेकओवर तो ट्रेंडिंग टॉपिक रहा था. अर्शी ने अपने स्टाइल को पूरी तरह से चेंज किया. अर्शी ने बिग बॉस से निकलकर अपना वजन भी काफी कम किया. अर्शी अपने फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं.

अर्शी ने बिग बॉस में रहकर सभी का दिल जीता. अपनी पंच लाइन और मजाकिया अंदाज से उन्होंने सभी को इंप्रेस किया.

'बिग बॉस 11' में बतौर कॉमनर एंट्री करने वाली मेहजबी सिद्दीकी का मेकओवर भी हैरान करने वाला था. शो से निकलने के बाद जब उन्होंने इंस्टा पर फोटो शेयर की तो उन्हें पहचानना मुश्किल था. बिग बॉस में हिजाब पहनकर एंट्री करने वाली मेहजबी अब ग्लैमरस हो गई हैं.